जो स्किन से संबंधित बीमारियों को खत्म करने में करें जल्दी, उसका नाम है (हल्दी) जी हां इस बदलते दौर में केमिकल से बने प्रोडक्ट चाहे आप कितने भी यूज़ कर ले। हल्दी जो आपका र्रोप निखारती है वोह आपको कोई भी क्रीम पाउडर नहीं दिला सकता है। क्योंकि हल्दी का इतिहास बहुत पुराना है। जिसने भी इसका उपयोग अपनी स्किन के लिए किया उसने हल्दी का गुणगान ही किया है। हल्दी के इन्ही फायदों को देखकर हम यहाँ आपके साथ Top Turmeric Face Pack in Hindi में शेयर कर रहे हैं। साथ ही हमारी इस पोस्ट में आपको स्किन के लिए Turmeric Face Pack Benefits और हल्दी के फेस पैक की Making In Hindi में बताने बाले हैं। यहं नीचे हम हल्दी के इतिहास के बारे में जान लेते हैं।
{tocify}
$title={Table of Contents}
Turmeric History for Skin Problems And Solutions In Hindi
हल्दी का इतिहास
बहुत पुराना है और इसका उपयोग बहुत सदियों Skin Whitening, acne, oily skin, dark spots, instant glow पाने के लिए होता आया है। से जैसा कि हल्दी का इतिहास बहुत पुराना है। पुराने समय से ही हल्दी
का उपयोग त्वचा से संबंधित कई बीमारियों में किया जाता आ रहा है। क्योंकि हल्दी में
एंटी सेफ्टिक गुन के साथ एंटी कैंसर गुण भी होते है। जो हमारी त्वचा में निखार तो लाती
है ही साथ में स्किन कैंसर से काफी हद तक बचाब भी करती है। हल्दी वास्तव में स्किन
के लिए एक ईश्वर का वरदान ही है। जो हमारी त्वचा में रंगत के साथ त्वचा के घाव भरने
और त्वचा को डेमेज होने से बचाब करती है। आगे हम Top Turmeric Face
Pack Benefits In Hindi के बारे में और इसके बनाने व इस्तेमाल के बारे
में जानेंगे।
Face Se Pimple Kaise Hataye - चेहरे से कील मुंहासे हटाने के उपाय {alertSuccess}
Top Turmeric Face Pack Benefits In Hindi - हल्दी फेस पैक के फ़ायदे हिंदी में
हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी,एंटीसेप्टिक,एंटी कैंसर
जैसे कई गुणों की भरमार होती है। इसलिए स्किन के लिए सबसे ज्यादा किफायती व सुरक्षित
हल्दी को माना गया है। हल्दी के फायदे और भी जब बढ़ जाते हैं जब हल्दी में कुछ खास
सामग्री को मिलाकर Turmeric Face Pack (हल्दी फेस पैक) तैयार कर लिया जाता है। आगे हम जानेंगे Top Turmeric
Face Pack Benefits In Hindi के बारे में कुछ बिंदुओं द्वारा
·
हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल दाग धब्बे और घावों
को ठीक करने में मदद करता है।
·
डार्क सर्किल को खत्म कर ब्लड सरकुलेशन भी बेहतर
बनाता है।
·
डेड सेल्स खत्म होंगे और स्किन पर निखार लाएगा।
·
झाइयां और झुर्रियों को हटाने में फायदेमंद
होता है।
·
कील मुंहासे को जड़ से खत्म करने में
फायदेमंद होता है।
·
मानसून में Turmeric Face Pack के
इस्तेमाल से त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में कारगर होता है।
·
एंटी कैंसर गुण होने के कारण यह स्किन कैंसर को
रोकने में भी काफी फायदा करता है।
Turmeric Face Pack Kaise Banaye In Hindi - हल्दी फेस पैक कैसे बनाएं
हल्दी अगर सब्जी में पड़े तो सब्जी का
स्वाद बढ़ा देती है। और स्किन पर लगाने से स्किन के निखार में चार चांद लगा देती
है। Turmeric Face Pack (हल्दी फेस पैक) बनाना बहुत
आसान और सुरक्षित है। बस हल्दी में कुछ सामग्री को मिला कर हल्दी फेस पैक तैयार कर
लिया जाए तो यह हमारी स्किन
के लिए तुरंत प्रभाव से फायदा पहुंचाएगा। आगे जानते हैं हल्दी फेस पैक कैसे बनाएं के तरीके और इस्तेमाल के बारे में
बेसन और हल्दी फेस पैक
- Besan And Turmeric
Face Pack
सामग्री:
·
2 चम्मच बेसन
·
1 चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
विधि: एक पात्र
में दो चम्मच बेसन को चुटकी भर हल्दी के साथ अच्छे से मिक्स कर लें । अब इस को चेहरे
पर स्क्रब की तरह यूज करें। हफ्ते में दो से तीन बार यूज कर सकते हैं। यह डेड सेल्स
खत्म कर स्किन पर निखार लाने में मदद करता है।
Top 5 Besan Face Pack in Hindi - बेसन के फायदे और फेस पैक बनाने का तरीका {alertSuccess}
दूध और हल्दी फेस पैक
- Milk And Turmeric
Face Pack
सामग्री:
·
2 चम्मच बेसन
·
1 चौथाई हल्दी पाउडर
·
आधा कप कच्चा दूध
विधि: एक पात्र
में दो चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस
पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर पानी से धो लें। यह त्वचा को मुलायम व चमकदार और डार्क स्पॉट को दूर करने में कारगर
साबित होता है।
बादाम और हल्दी फेस
पैक - Almond
And Turmeric Face Pack
सामग्री:
·
1 चम्मच कच्चा दूध
·
1 चम्मच बादाम पाउडर
·
1 चौथाई हल्दी पाउडर
विधि: एक पात्र
में सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार कर लें। फिर पेस्ट को चेहरे पर
अच्छे से लगा ले। और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार जरूर यूज करें। ड्राई स्किन से राहत
देता है और डैमेज कोशिकाओं को रिपेयर कर उसमें ताजगी व नमी लाता है।
चन्दन और हल्दी फेस
पैक - Chandan And Turmeric Face Pack
सामग्री:
·
1 चम्मच चंदन पाउडर
·
1 चुटकी भर हल्दी पाउडर
·
1 चम्मच गुलाबजल
विधि: एक पात्र
में सभी सामग्री को मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहे पेस्ट में गुठली बननी
नहीं चाहिए। अब पेस्ट को चेहरे पर 10 से 20 मिनट तक लगा
रहने दें। और गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार यह चेहरे पर लगाएं।यह चेहरे
से अतिरिक्त तेल को सोख कर चेहरे के चिपचिपाहट को कम करने में मदद करता है। और रूखी
त्वचा में जान डाल चेहरे पर निखार लाने का कार्य करता है।
Top Chandan Face Pack in Hindi - चंदन फेस पैक के फायदे और बनाने का तरीका {alertSuccess}
दही और हल्दी फेस
पैक - Curd And Turmeric Face Pack
सामग्री:
·
2 चम्मच दही
·
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
·
1 चम्मच चन्दन पाउडर
·
1 चम्मच गुलाब जल
·
1 चुटकी हल्दी पाउडर
विधि: एक पात्र
में सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे
पर 15 से 20 मिनट तक सूखने तक लगाए
रखें। फिर गुनगुने
पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार यूज कर सकते हैं। यह आपके चेहरे पर मुहांसों को खत्म
कर स्किन के फटने की समस्या से भी निजात दिलाने का कार्य करेगा।
Disclaimer: हिंदी नुस्खे वेबसाइट पर दी जाने वाली सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हिंदी नुस्खे वेबसाइट इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।