आज की इस प्रदूषण से भरी दुनिया से हर इंसान इतना परेशान है कि वह अपनी हेल्थ के साथ-साथ अपनी अपनी चेहरे की रंगत को भी खो बैठा है। क्योंकि प्रदूषण से चेहरे पर दाग धब्बे, झुर्रियां, रूखापन, कील मुंहासे आदि पनपने लगे हैं। इन्हीं सब बीमारियों से बचने और त्वचा को प्रदूषण से बचाने के लिए, हम आपके लिए लेकर आए हैं एलोवेरा से बने हुए Top Aloe Vera Face
Pack in Hindi जो आपकी चहरे की रंगत और ग्लोइंग को लोटाएगा और त्वचा को प्रदूषण मुक्त बनाएगा। आगे हम Aloe
Vera से बने Face Pack के बारे में भी जानेंगे। यहाँ नीचे आपके साथ एलोवेरा से बने फेस पैक के फायदे और बनाने का तरीका अच्छे से जानेग।
{tocify}
$title={Table of Contents}
Aloe Vera Face Pack At Home – Best Aloe Vera Face Pack For Dark Spots
कुदरती निखार पाने के लिए Aloe Vera Face Pack
का इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद का सौदा साबित होगा। क्योंकि एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग जेसे गुण होते हैं। जो आपकी सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों और प्रदूषण से उपजी बीमारी जैसे कालापन, रूखापन, दाग धब्बे, कील मुंहासे, झुर्रियां आदि से पूरी तरह निजात दिलाने का कार्य करेगा। एलोवेरा से बने Best Aloe Vera Face Pack For Dark
Spots जो आपकी चेहरे की ग्लोइंग, skin whitening, खुबसूरती लाएगा। Aloe Vera Face Pack कील मुंहासे पिंपल्स भी दूर भगाएगा। आइए अब समझते हैं Aloe
Vera Face Pack Benifits के बारे में
Face Se Pimple Kaise Hataye - चेहरे से कील मुंहासे हटाने के उपाय {alertSuccess}
Top Aloe Vera Face Pack Benifits in Hindi - एलोवेरा फेस पैक के फ़ायदे हिंदी में
वैसे तो एलोवेरा
का सेवन खाने में किया जाए तो यह आपकी हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी काफी फायदा पहुंचाएगा। और अगर Aloe Vera Face Pack बनाकर इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी स्किन से संबंधित सभी बीमारियों को खत्म कर स्किन के लिए काफी फायदा पहुंचाने का कार्य
करेगा। क्योंकि यह त्वचा को मॉइश्चराइजिंग कर फेशियल की तरह कार्य करेगा जो हमारी स्किन को तरोताजा पर बेदाग बनाएगा। आगे Details
से जानते हैं Aloe Vera Face Pack Benefits के बारे में और Rice Flour Face
Pack के इस्तेमाल के बारे में
·
Aloe Vera Face Pack स्किन की डेड सेल्स को हटाकर चहरे पर निखार लाता है।
·
एलोवेरा में
एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को साफ में चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
·
रोम छिद्रों की गंदगी दूर कर त्वचा को मॉइश्चराइज करता है व साफ करता है।
·
कील,मुंहासे,पिंपल्स हटाकर चेहरे में नमी लाने में मदद करता है।
·
ऑइली व रूखी त्वचा से मुक्ति दिलाने का कार्य करता है।
·
झाइयों और झुर्रियों को हटाने व साफ करने में मदद करता है।
·
एलोवेरा फेस मास्क के साथ फेस वॉश का कार्य भी करता है जिससे हमारी त्वचा साफ व ताजगीनुमा बनी रहती है।
Aloe Vera Face Pack
Kese Banaen – एलोवेरा का फेस पैक कैसे बनाएं
जैसा कि हम
जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपनी ब्यूटी को संभालने के लिए
करते हैं। देखा जाए तो आजकल एलोवेरा से बने कई प्रोडक्ट मार्केट में आ गए हैं। जो आपकी स्किन के लिए इतना कारगर साबित नहीं होते। जितना कि घर पर बने Aloe Vera Face
Pack आपके लिए सही व सुरक्षित और कारगर साबित होंगे। तो आइए जानते हैं Top Aloe Vera Face Pack in Hindi के बनाने के तरीके और इसको कैसे इस्तेमाल करें के बारे में
विटामिन ई और एलोवेरा फेस पैक - Vitamin E And Aloe
Vera Face Pack
सामग्री :
·
4 कैप्सूल विटामिन ई के
·
1 चम्मच एलोवेरा जेल
विधि: एक पात्र लेकर उसमें विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकाल ले। अब उसमे एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करले। इस बने पेस्ट को हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं रखें । फिर चहरे को धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करें। यह त्वचा को हेल्दी व स्मूद बनाए रखने में मदद करेगा।
हल्दी और एलोवेरा फेस पैक - Turmeric
And Aloe Vera Face Pack
सामग्री:
·
1 चम्मच एलोवेरा जेल
·
1 चम्मच शहद
·
1 चौथाई चम्मच हल्दी
विधि: एक पात्र में सभी सामग्री को एक साथ मिला कर एक अच्छा पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को चहरे पर 10 से मिनट तक सूखने तक लगाए रखेंगे। फिर चहरे को ठंडे पानी से धो लेंगे। यह हफ्ते में 2 बार यूज कर सकते है। यह पेस्ट आपके चहरे पर ग्लोइंग लायेगा और चहरे से पिंपल्स दूर करेगा।
Top Chandan Face Pack in Hindi - चंदन फेस पैक के फायदे और बनाने का तरीका {alertSuccess}
गुलाबजल और एलोवेरा फेस पैक - Rose Water And
Aloe Vera Face Pack
सामग्री:
·
1 चम्मच गुलाबजल
·
1 चम्मच एलोवेरा जेल
विधि: एक पात्र में गुलाबजल और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लेंगे। पेस्ट तैयार हो जाने पर इसको चहरे पर 10 से 20 मिनट तक लगा रहने देंगे। फिर धो लेंगे। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते। यह चहरे से सूजन को दूर कर चहरे मुलायम व नम बनाए रखने में मदद करेगा।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक - Multani Mitti And
Aloe Vera Face Pack
सामग्री:
·
1 चम्मच एलोवेरा जेल
·
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
·
1 चम्मच गुलाबजल
विधि: एक पात्र में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स कर लेंगे । अब इस में एक चम्मच गुलाब जल को मिला कर पेस्ट को स्मूद बना लेंगे। चहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर सूखने के लिए छोड़ देंगे फिर धो लेंगे। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते है। यह त्वचा से अतरिक्त तेल को सोख कर स्किन को साफ व चमकदार बनाए रखने में मदद करेगा।
New Multani Mitti Face Pack In Hindi - मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाएं {alertSuccess}
केला और एलोवेरा फेस पैक - Banana And Aloe
Vera Face Pack
सामग्री:
·
1 चम्मच एलोवेरा जेल
·
2 पके केले
विधि: एक पात्र में दोनों केलो के छिलके को उतार कर अच्छे से मैच कर लेंगे। अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेंगे। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगा कर सूखने दें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। त्वचा को नम बनाए रखने और चेहरे को कई तरह के संक्रमण जैसे पिंपल्स कील मुंहासे आदि को कम करने में मदद करता है।
Disclaimer: हिंदी नुस्खे वेबसाइट पर दी जाने वाली सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हिंदी नुस्खे वेबसाइट इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।