आज देखा जाए तो
केमिकल से बने प्रोडक्ट की मार्केट में भरमार है। और उनकी चर्चा है। क्योंकि इंसान
को इतनी जल्दी रहती है कि वह किसी भी बीमारी से जल्द से जल्द ठीक होना चाहता है। और फिर वह केमिकल से बने प्रोडक्ट यूज करता है जिसका दुष परिणाम उसे बाद में भुगतना
पड़ता है। हम केमिकल से उपजी बीमारियों को ठीक
करने में बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल करेंगे। जो कि हमारी त्वचा से संबंधित बीमारियों में कारगर साबित होगा। बेसन को साथ
में उपयोग करके बहुत से face पैक बनाये जा सकते हैं लेकिन यहाँ हम आपके साथ Top 5 Besan Face
Pack in Hindi शेयर कर रहे हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
Best Besan Face Pack For Fairness - Besan Face Pack For Glowing Skin
बेसन चने की दाल
का पिसा हुआ एक पाउडर होता है। जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। और प्रोटीन
स्किन में ही नहीं बल्कि हमारे हेल्थ के लिए भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए लोग इसको
खाते भी हैं और अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसका Besan Face Pack For Fairness बनाकर चेहरे पर लगाते
भी है। बेसन आपके चेहरे को खूबसूरत के साथ स्किन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने
का काम करता है। अगर आपकी भी तम्मना है की आपकी स्किन भी चमके तो आप Besan Face Pack को Glowing Skin के लिए भी
उपयोग कर सकती हैं। बेसन फेस पैक के बारे में जाने उससे पहले आप यहाँ नीचे बेसन के
फायदे जान लेते हैं।
· Top Chandan Face Pack in Hindi - चंदन फेस पैक के फायदे और बनाने का तरीका {alertSuccess}
Besan Face Pack Benefits - चंदन फेस पैक लगाने से क्या
फायदा
बेसन का इस्तेमाल
हमारी स्किन और हेल्थ दोनो के लिए बहुत फायेदमंद होता है। बेसन प्रोटीन युक्त होने
के कारण स्किन से संबंधित बीमारियो में जैसे कील मुंहासे,कालापन,रूखापन आदि में बहुत फायदा पहुंचाता है।
तो आइए फेस पैक बनाने से पहले हम इसके फायदे जान लेते है। बेसन का उपयोग बहुत से
कामो में होता है लेकिन इसका उपयोग जब हम अपने स्किन के लिए करते हैं तो Besan Face Pack Benefits अपनी स्किन पर देख सकते हैं।
1. यह चेहरे की रंगत को बढ़ाता है। और चेहरे को खूबसूरत बनाता है।
2. यह ऑइली स्किन को साफ करता है।
3. यह चेहरे पर बने डॉट्स दाग धब्बों को दूर करता है।
4. यह मुंहासों को कम कर इसको रोकने का काम करता है।
5. त्वचा में फेशियल व स्कर्ब का काम करता है।
6.त्वचा में होने वाली झुर्रियों को रोकता है ।
7.यह सूर्य की किरणों से हुई काली त्वचा को साफ कर गोरा करता है।
8.त्वचा को हेल्दी व मुलायम बनाए रखता है।
9. मृत त्वचा में जान डालने का कार्य करता है।
10.त्वचा को रूखेपन से बचा कर चमकदार बनाता है।
5 Homemade Besan Face Packs - बेसन फेस पैक कैसे बनाएं
बेसन का फेस पैक
बनाना बहुत आसान है बस इसको बनाने के लिए हमको कुछ घरेलू सामान का उपयोग करना होता
है। जो हर घर में मिल जाते है। वैसे तो बहुत सामान है इसका फेस पैक बनाने को पर हम
आपको वोही फेस पैक बताएंगे जो आपकी स्किन को जवान और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा तो
आइए जानते है । इसे बने फेस पैक के बारे में डिटेल से...
Besan
Multani Mitti Face Pack - मुल्तानी मिट्टी और बेसन फेस पैक
सामग्री:
·
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
·
2चम्मच बेसन
·
1चम्मच गुलाबजल
·
पानी पेस्ट बनाने के
लिए
विधि: एक पात्र में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच बेसन को मिला ले । अब उसमे
थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाड़ा लेप तैयार करले।अब उसमे एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे
से मिला ले और पेस्ट तैयार करले। अब पेस्ट को साफ चहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाए और धो ले। इसे हफ्ते
में दो बार लगाए।यह आपकी त्वचा में एक नयी जान डालेगा और त्वचा में निखार व चमक पैदा
करेगा।
· New Multani Mitti Face Pack In Hindi - मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाएं {alertSuccess}
Besan
Banana Face Pack – केला और बेसन फेस पैक
सामग्री:
·
2 केले
·
2 चम्मच बेसन
·
आधा कप दूध
विधि: केलो को एक पात्र में अच्छे से मैश कर ले। फिर उसमें दो चम्मच बेसन आधा कप दूध
को मिलाएं। जब पेस्ट बनकर तैयार हो जाए। तो इसे साफ चेहरे पर 10 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर
गुनगुने पानी से धो लें । हफ्ते में एक बार जरूर यूज़ करें । यह झुर्रियों को कम करने
में काफी मदद करता है।
Besan lemon Face Pack – नींबू और बेसन फेस पैक
सामग्री:
·
2 चम्मच बेसन
·
1 चम्मच नींबू का रस
·
1 चम्मच दही
·
आधा चम्मच हल्दी
विधि: एक पात्र में सभी सामग्री को एक साथ मिला लें। और एक अच्छा मुलायम पेस्ट तैयार
कर लें। अब इसको साफ चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखें फिर धो ले ।इसका प्रयोग हफ्ते में दो बार करें । यह चहरे
का कालापन दूर कर मुहांसों को कम करने में भी काफी मदद करता है।
Besan Tomato Face Pack – टमाटर और बेसन फेस पैक
सामग्री:
·
2 चम्मच टमाटर रस
·
2 चम्मच बेसन
·
चुटकी भर दालचीनी पाउडर
विधि: एक पात्र में बेसन और टमाटर के रस को अच्छे से मिलाएं फिर उसमे चुटकी भर दालचीनी
पाउडर डाल कर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले।अब इसको फेस पर 15 से 20 मिनट तक लगाए और फिर
धो ले।हफ्ते में दो बार इसका यूज कर सकते है ।यह कील मुंहासे से हुए दाग धब्बों को
खत्म कर चहरे की चमक व खूबसूरती बढ़ाता है।
Besan Neem Face Pack – नीम और बेसन फेस पैक
सामग्री:
·
1 चम्मच नीम पाउडर
·
2 चम्मच बेसन
·
2 चम्मच दही
विधि: एक पात्र में सभी सामग्री को बारी बारी से मिला कर पेस्ट तैयार कर ले।अब इस
पेस्ट को साफ चहरे पर 15 से 20 तक लगाए रखे। फिर चहरे को अच्छे से धो ले।इसका उपयोग हफ्ते में 2 बार कर सकते है।यह कील
मुंहासे और चहरे के रूखापन को कम कर चहरे को साफ चमकदार व खूबसूरत बनाता है।
Disclaimer: हिंदी नुस्खे वेबसाइट पर दी जाने वाली सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हिंदी नुस्खे वेबसाइट इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।