यहाँ नीचे आपको Home Remedies for Wrinkles के लिए मिलने वाली है आप इन्हें अपने घर पर आजमा सकते हैं।
Attention: The information provided on this post and its content is for general purpose only and should not be considered as professional advice ✔
{tocify} $title={Table of Contents}
माथे की झुर्रियां हटाने के उपाय
कम उम्र में यदि हमारे माथे पर लकीरे नज़र आने लगे हैं यह आपकी खूबसूरती को बिगड़ सकती हैं। यदि किसी के माथे पर कम उम्र में ही लकीरे नज़र आने लगे तो इंसान उम्र होने से पहेले ही बुडा नज़र आने लगता है। आपके face पर fine line या Wrinkles नज़र आने लगे तो आपको यह देखकर अच्छा न लगेगा।
आजकल के लाइफस्टाइल भी इसका एक कारन है इसके अलावा भी बहुत से कारन है जैसे प्रदुषण, धूप और धूल मिट्टी भी इसका कारन हैं। यहाँ हम आपके साथ माथे की झुर्रियां हटाने के उपाय शेयर कर रहे हैं इन्हें आप आजमा सकते हैं जिससे आपकी यहाँ समस्या का संधान हो।
गाजर और अंडे का मास्क माथे की झुर्रियों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे
गाजर और अंडे का फेस मास्क चेहरे की झुर्रियों को हटाने में काफी मददगार है। एक गाजर को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट मे एग व्हाइट को मिलाकर माथे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। हफ्ते मं दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
अरंडी तेल और गुलाब जल से माथे की झुर्रियों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे
अरंडी तेल और गुलाब जल से माथे की झुर्रियों को हटाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच अरंडी का तेल, एक चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच दूध लें। तीनों को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद रुई की मदद से इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल रात के समय करें। कुछ समय आप आपको फर्क दिखने लगेगा।
जैतून का तेल और कोको पाउडर से माथे की झुर्रियों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे
शहद और जैतून का तेल से माथे की झुर्रियों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे
शहद और जैतून का तेल से माथे की झुर्रियों को हटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच वैसलीन लें और इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। रात को सोने से पहले इस पेस्ट को माथे पर लगाएं। कुछ समय में माथे की झुर्रियां कम हो जाएगी।
Conclusion
यदि आपको हमेशा जवान बने रहेना है और आप चाहते हैं की आपके माथे की झुर्रियों न आयें तो दोस्तों आपको सुबह और शाम को व्यायाम करना चाहिए और आपको अपनी लाइफस्टाइल में चेंज लाना चाहिए। हम आशा करते हैं की माथे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू नुस्खे आपके जरुर काम आये होंगे।
Also View: ब्लैकहेड्स और व्हाइटडेड्स हटाने घरेलू नुस्खे - Home Remedies for Whiteheads on Face
दोस्तों पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं। पोस्ट पसंद आई है इसे लाइक और शेयर जरुर करें।