जब कभी भी मोसम बदलता है तो सर्दी और जुकाम खांसी
के समस्या होती है। बदलते मोसम के साथ ही सर्दी लगने के साथ ही गले में दर्द और
हल्का बुखार भी महसूस होता है। अगर आप भी बदलते मोसम के कारन सर्दी, जुकाम, खांसी
की समस्या से परेसान है तो हम यहाँ आपके साथ Home Remedies for Cough In Hindi, सर्दी
खांसी जुकाम का घरेलू इलाज शेयर कर रहे हैं।
Home Remedies for Cough In Hindi
यहाँ हम आपके साथ घरेलू नुस्खे बता
रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी खांसी की समस्या से
निजात पा सकेंगे। अगर आप सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान तो आप यह रामबाण उपाय
अपनाकर आप इसे दूर कर सकते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
खांसी को दूर कर देंगे घरेलू नुस्खे - Home Remedies for
Cold and Cough
खांसी एक ऐसी समस्या है जिससे लोग
अक्सर ही परेशान रहेते हैं। ऐसे तो आपको इसके लिए बहुत से इलाज मिल जायेंगे जिनमे
अंग्रेजी दवाई का सेवन भी एक है लेकिन हम यहाँ आपको खांसी को दूर कर देंगे ये
घरेलू नुस्खे हिंदी में बता रहे हैं।
खांसी के प्रकार, कारण,
लक्षण
·
खांसी सामान्यत दो प्रकार की होती है। जिनमे
एक तो सुखी खांसी और दूसरी गीली या बलगम वाली खांसी होती है।
·
खांसी के कारण की बात करें तो यह मोसम में हुए
परिवर्तन के कारण, वायरल संक्रमण के कारण, धुल भरी जगह में ज्यादा देर तक रहेने के
कारण आदि कारणों से हो सकती है।
·
खांसी के लक्षण की बात करें तो नाक में से
पानी आना, हल्का बुखार होना, नाक से बलगम आना आदि होते हैं।
खांसी के इलाज के
घेरेलु नुस्खे हिंदी में
आप सर्दी खांसी होने पर यह उपाय अपना
सकते हैं।
शहद, नींबू और इलायची से खांसी के इलाज के
घेरेलु नुस्खे
आप आधा चम्मच शहद लीजिय उसमे एक चुटकी
भर इलायची पाउडर और उसमे थोडा सा नींबू का रस मिला दीजिये। इसे आप दिन में दो बार
उपयोग कीजिये। आपको इससे सर्दी खांसी में राहत मिलेगी।
लहसुन से खांसी के इलाज के घेरेलु नुस्खे
लहसुन भी बहुत गुणकारी होता है। लहसुन
को घी में भुनकर खाने से खांसी में तुरंत राहत मिलती है।
अदरक का जूस से खांसी के इलाज के घेरेलु नुस्खे
·
अदरक भी बहुत से रोगों में काम आता है। आप अदरक
का जूस निकालकर दिन में दो बार सेवन कीजिये इससे आपको खांसी में बहुत राहत मिलेगी।
·
तुलसी की पत्तियों का रस, एवं
अदरक के रस के साथ मिलाकर शहद के साथ खाएं खांसी में बहुत राहत मिलेगी।
तुलसी से खांसी के इलाज के घेरेलु नुस्खे
तुलसी एक बहुत ही अच्छी ओषधी है इसका उपयोग
आप तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर और काढ़ा बनाकर कर सकते हैं। इससे आपको खांसी
में बहुत राहत मिलेगी।
Conclusion
हम
आशा करते हैं की हमारे दिए हुए Home Remedies for Cough के
लिए आपकी सर्दी खांसी जुकाम को ठीक कर देंगे। यदि आपको सर्दी खांसी की समस्या ज्यादा
समय तक बनी रहेती है तो यह बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। अगर आपको सर्दी खांसी
दिए हुए घेरेलु नुस्खे से दूर नहीं होती है आप अपने पास की डॉक्टर को जरुर दिखाये।
अगर आपको हमारे खांसी को दूर कर देंगे घरेलू
नुस्खे पसंद आये हैं तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।